वह कहते हैं की सारी कायनाथ अल्लाह ने बनाई ,
कुछ कहते हैं वह सनातनी हैं और सम्पूर्ण मानव जाती वासुदेव का कुटुंब है ,
पर हममे फर्क भी वही महसूस कराते हैं और तुम और हम मे भी यही लोग बांटते हैं।
विडंबना यह है की मैं जब इनको इन्हीं की कही बात का मतलब समझाता हूं तो यह मुझे गैर मुस्लमान और गैर हिन्दू घोषित कर देते हैं.
पिछले १०० वर्षों से यही खेल देख रहा हूँ तुम्हारा।
हे सनातन धर्म के ठेकेदारों और अल्लाह के बन्दों कब तक हमें लड़वायोगे
कभी लाउड स्पीकर पर अज़ान और अज़ान के समय आरती गा कर लड़वाते हो ।
कभी गाय के तो कभी सूयर को लेकर लड़वाते हो
और उसके बाद मेरे से सवाल करते हो की मैं किस के तरफ हूँ ।
विडंबना यह है की जब मैं इनको इन्हीं की कही बात का मतलब समझाता हूं तो यह मुझे गैर मुस्लमान और गैर हिन्दू घोषित कर देते हैं.
भाषण भी इन्होने दिए की हिन्दू मुस्लमान साथ नहीं रह सकते।
उकसाते भी यही हैं , डराते भी यही हैं , दंगे भी यही करवाते हैं
लाखों को विस्थापित कर दिया ,लाखों का खून बहा , दंगे भी कराये ,
वाह रे तुम्हारा खेल उसका दोष भी मुझ पर मढ़ दिया.
और फिर मुझ से पूछते हैं की मैने कुछ किया क्यों नहीं .
चित भी मेरी और पट्ट भी मेरी।
विडंबना यह है की जब मैं इनको इन्हीं की कही बात का मतलब समझाता हूं तो यह मुझे गैर मुस्लमान और गैर हिन्दू घोषित कर देते हैं.
उकसाते भी यह धूर्त हैं , पुराने ज़ख्मों को भी यही कुरेदत्ते हैं ,
चाहे वह सनातन धर्म के ठेकेदार हों या अल्लाह के , खून बहने के बाद कहेगा एक ही बात ;
हमे तो पहिले से मालूम था वह तो ऐसई हैं।
अल्लाह के ठेकेदार बोलेगे की हिन्दू पे भरोसा नहीं कर सकते और सनातन धर्म के ठेकेदार बोलेंगे की मुसलमान पे भरोसा नहीं कर सकते.
और विडंबना यह है की जब मैं इनको इन्हीं की कही बात का मतलब समझाता हूं तो यह मुझे गैर मुस्लमान और गैर हिन्दू घोषित कर देते हैं.
यह कैसे धूर्तों से पाला पड़ा है ईश्वर, मेरे देश का ।
Author. The author has requested not to reveal his name. hence kindly bear with this.