एक समय था जब नवयुवक देश छोड़ के विलायत नहीं जाता था ।
वह यहीं रहकर देश के लिए कुछ करने की तमना रखता था .
अब वही युवक देश छोड़ने की बात करता है.
और तो और पूरा परिवार उसके विलायत से ऑफर लेटर मिलते ही खुशियां मनाता है,
दोस्त और सम्बन्धियाँ को बड़े गर्व से बताया जाता है - मेरा बच्चा अमरीका मे MNC मे है।
बहुत मनाने पर भी वह नहीं आना चाहता।
बल्कि माँ - बाप को भी ले जाता है।
पर देश भक्ति की कवितायें वह हमें वहीँ से सुनाता है.
एक समय था जब नवयुवक देश छोड़ के विलायत नहीं जाता था ।